जमीन के अभाव में कई योजनाएं लंबित
बैठक में अनुपस्थित प्रतापपुर सीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण, जीर्ण-शीर्ण वाले कार्यालय व भवन का रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर दें चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित प्रतापपुर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. राजस्व विभाग की समीक्षा […]
बैठक में अनुपस्थित प्रतापपुर सीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण, जीर्ण-शीर्ण वाले कार्यालय व भवन का रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर दें
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित प्रतापपुर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जमीन उपलब्ध नहीं होने से कई योजनाएं लंबित हैं. भूमि अधियाचना करने हेतु सभी कार्य विभाग को निर्देश दिये. वैसे सरकारी कार्यालय व आवास जिसका भवन की स्थिति जीर्ण-शीर्ण हो गयी हैं. उसकी मरम्मत, शौचालय, पेयजल समेत प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिन सरकारी सेवकों ने अपना ई-सर्विस बुक नहीं जमा किये हैं, उनके वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर जमा करने को कहा गया है. गिद्धौर के बारियातू पंचायत के बघमरी गांव में बिना बिजली कनेक्शन के बिल के मामला पर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि 12 जून से 20 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में कृषि जागृति अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें खरीफ फसल के संबंध में रूपे कार्ड का वितरण व अन्य कृषि संबंधित कार्य किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों को किसी तरह की शिकायत हो, तो 15 दिनों के अंदर जिला कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में देने को कहा.
साथ ही इंदिरा आवास के वैसे लाभुक जिसे प्रथम किश्त लेकर आवास नहीं बनाया, वैसे लाभुकों को आवास का निर्माण या राशि जमा कराने के लिए नीलाम पत्रवाद दाखिल करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत डीबीटी, डोभा पूर्ण, पीडीएस बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी जिशान कमर, डीआरडीए डायरेक्टर सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार, डीएसइ, डीइओ, डीसीओ, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ व बीपीओ
उपस्थित थे.