पत्नी के प्रेमी को सुलह के लिए बुलाया और फिर दोस्त के साथ मिल कर ले ली उसकी जान

चतरा : चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव निवासी प्रदीप महतो के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के अपहरण मामलेका खुलासा हंटरगंजथाने में एक प्रेसकान्फ्रेंस आयोजित कर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने किया. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला त्रिकोणीय संबंध और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:55 PM

चतरा : चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव निवासी प्रदीप महतो के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के अपहरण मामलेका खुलासा हंटरगंजथाने में एक प्रेसकान्फ्रेंस आयोजित कर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने किया. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला त्रिकोणीय संबंध और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की जान ले ली. रंजीत कुमार के अपहरण का मामला हंटरगंज थाने में 10 सितंबर 2016 में दर्ज कराया गया था. अनुसंधान में रंजीत कुमार की हत्याकियेजाने का खुलासा हुआ है. रंजीत जिस लड़की से प्रेम करता था, उसके पति व पति के दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसमामले में उनदोनों को गिरफ्तारभी कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में प्रेमिका का पति विकास कुमार उर्फ सोनू कुमार एवं उत्तम कुमार उर्फ मुरारी कुमारशामिल हैं. दोनों ने रंजीत की हत्या के अपराध को स्वीकार भी किया है. हत्या का कारण सोनू ने अपनी पत्नी के साथ मृतक रंजीत कुमार का प्रेम-प्रसंग होना बताया. सोनू कुमार गुरारु थाना क्षेत्र के तिलेरी गांव का रहने वाला है.

रंजीत अपने बहनोई के घर गया के परैया के बाली गांव में रह कर मैजिक गाड़ी चलाता था. इसी दौरान गांव के ही पूजा कुमारी के साथ प्रेम हो गया. दोनों के बीच काफी दिनों तक प्रेम प्रसंग चलता रहा. इसी दौरान पूजा की शादी आरोपी विकास कुमार से होगयी. शादी के बाद भी रंजीत व पूजा के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. इसकी भनक सोनू कुमार को लगगयी, जिसे लेकर दोनों में काफी विवाद भी हुआ. विवाद को सलटाने के बहाने सोनू ने रंजीत को अपने गांव बुलाया और अपने दोस्त उत्तम के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी. हत्या कर शव को गायब कर दियागया. पुलिस रंजीत के मोबाइल नंबर से आरोपियों तक पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया. हत्यारों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है. रंजीत की हत्याकी बातकाखुलासा होने पर उसके माता-पिता काकीस्थितिबिगड़गयी है. माता-पिता ने हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version