उग्रवादियों ने की इंजीनियर की पिटाई

टंडवा : एनटीपीसी में भवन निर्माण का काम कर रही त्रिवेणी कंपनी के कर्मी के साथ पिटाई का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी के अनुसार त्रिवेणी कंपनी के कार्य स्थल पर मोटरसाइकिल से तीन की संख्या हथियार बंद उग्रवादी रात्रि नौ बजे पहुंच कर कंपनी से लेवी को लेकर कंपनी के इंजीनियर शिव शंकर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:49 AM

टंडवा : एनटीपीसी में भवन निर्माण का काम कर रही त्रिवेणी कंपनी के कर्मी के साथ पिटाई का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी के अनुसार त्रिवेणी कंपनी के कार्य स्थल पर मोटरसाइकिल से तीन की संख्या हथियार बंद उग्रवादी रात्रि नौ बजे पहुंच कर कंपनी से लेवी को लेकर कंपनी के इंजीनियर शिव शंकर की पिटाई कर दी. साथ ही शिव शंकर समेत कंपनी के भरत व अजय तिवारी का तीन मोबाइल भी छीन लिये.

उग्रवादी ने बिना टाइगर ग्रुप को लेवी दिये कार्य नहीं करने की चेतावनी दी. बताया गया कि तीनों उग्रवादी हथियार से लैस थे. इधर, उग्रवादियों के धमकी के कारण कंपनी का कार्य दिन भर बंद रहा. उग्रवादी जाते-जाते मोबाइल नंबर 8117039408 पर संपर्क करने को कहा है. मामले की पुष्टि कंपनी के साइट इंचार्ज पप्पू ने किया. इधर, अभी तक इस मामले को लेकर थाने को सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version