मेन रोड में जर्जर तार को ठीक करें

बेंच डेस्क भुगतान में अनियमितता की जांच डीडीसी की अध्यक्षता में बनी टीम करेगी: मंत्री किसानोंके बीच धान की राशि वितरण करें नइकी तालाब की सफाई करने का दिया गया निर्देश चतरा. स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:51 AM
बेंच डेस्क भुगतान में अनियमितता की जांच डीडीसी की अध्यक्षता में बनी टीम करेगी: मंत्री
किसानोंके बीच धान की राशि वितरण करें
नइकी तालाब की सफाई करने का दिया गया निर्देश
चतरा. स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति सह 20 सूत्री की बैठक हुई. इसमें विधायक जयप्रकाश भोक्ता, डीसी संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी जिशान कमर, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा समेत कई उपस्थित थे. बैठक में बिजली विभाग को मेन रोड में जर्जर तार ठीक कराने, टंडवा के तेसर चप्पा, बरकुट्टा, खधैया में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया गया.
टंडवा के घारा व फुलवरिया में ट्रांसफारमर लगाने को कहा गया. डीएसइ से पोषाक आपूर्ति की विरुद्ध राशि भुगतान के पूर्व जन प्रतिनिधियों से गुणवत्ता की जांच नहीं करा कर भुगतान करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया. मनरेगा व अन्य योजनाओं को लंबित भुगतान के संबंध में योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, सहकारिता विभाग द्वारा आइसीडीपी के तहत योजनाओं में गड़बड़ी की जांच डीडीसी की अध्यक्षता में कराने का निर्देश दिया गया.
हंटरगंज के पैनी कला में एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफारमर लगाने, शिक्षा विभाग द्वारा बैंच डेस्क भुगतान में अनियमितता की जांच डीडीसी की अध्यक्षता में टीम गठित कर करने को कहा गया. प्रखंडस्तरीय 20 सूत्री समिति की बैठक में सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थित सुनिश्चित करने, अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरोध कारण पूछने व कार्रवाई करने का निर्देश मंत्री ने दिया. नइकी तालाब गंदगी की सफाई करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया.
पैक्स के तहत धान अधिप्राप्ति के एवज में भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. 20 सूत्री की बैठक में सिमरिया थाना जबड़ा गांव के सबीना खातून के पति के हत्या के बाद नौकरी दी गयी थी. दो वर्ष बाद नौकरी से हटा दिया गया. इस पर मंत्री ने दो वर्ष में मैट्रिक पास करने पर बहाल करने का आश्वासन दिया. 20 सूत्री उपाध्यक्ष को उपर हुए पुलिसिया कार्रवाई का मामला भी उठाया गया, जिसमें न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश मंत्री ने एसपी को दिया.
दूसरी ओर उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने जनप्रतिनिधि व जनता से किसी भी तरह की शिकायत हो तो सीधा संपर्क करने की बात कहीं. बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष नवीन साह, जिला योजना समिति व 20 सूत्री के सभी सदस्य के अलावा जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version