करोड़ों की योजनाओं का आज ऑनलाइन उदघाटन करेंगे सीएम

सुबह 10.30 बजे चतरा पहुंचेंगे सीएम सबका साथ, सबका विकास के तहत सरकार की उपलब्धियों की दी जायेगी जानकारी चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को चतरा में रहेंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया गया है. स्टेडियम के बाहर चतरा कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 11:46 AM
सुबह 10.30 बजे चतरा पहुंचेंगे सीएम
सबका साथ, सबका विकास के तहत सरकार की उपलब्धियों की दी जायेगी जानकारी
चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को चतरा में रहेंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया गया है. स्टेडियम के बाहर चतरा कॉलेज मुख्य गेट के सामने हेलिपैड की व्यवस्था की गयी है.
सीएम सुबह 10.30 बजे चतरा पहुंचेंगे. डीसी संदीप सिंह समेत कई पदाधिकारी रविवार को स्टेडियम में तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार का परेशानी का सामना करना न पड़े. सीएम कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.
सबका साथ, सबका विकास के तहत वे जनता को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गयी विकास योजनाओं का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिले के भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में उत्साह है. मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले के लोगों को नयी विकास योजनाओं का सौगात मिलने की आशा है.
कार्यक्रम के माध्यम से जिलेभर से आये लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, लक्ष्मी लाडली योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जायेगा. सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version