किसान खुश रहेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा
इटखोरी, टंडवा व कान्हाचट्टी में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू जिप सदस्य ने कहा, कृषि को विकसित करने के लिए सरकार चला रही हैं कई योजनाएं इटखोरी : इटखोरी में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू हुआ. उदघाटन जिप सदस्य दिलीप कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रमुख गुड़िया देवी ने संयुक्त रूप से […]
इटखोरी, टंडवा व कान्हाचट्टी में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू
जिप सदस्य ने कहा, कृषि को विकसित करने के लिए सरकार चला रही हैं कई योजनाएं
इटखोरी : इटखोरी में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू हुआ. उदघाटन जिप सदस्य दिलीप कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रमुख गुड़िया देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि कृषि को विकसित करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्नत खेती पर सभी को ध्यान देना चाहिए. किसान खुशहाल रहेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा की खेती के लिए आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी जा रही है.
किसानों को अब नये तकनीक से खेती करनी चाहिए.प्रमुख गुड़िया देवी ने कहा कि सभी को शिविर में आना चाहिए. मौके पर भूमि संरक्षण विभाग के शिव पूजन राम, बीसीओ एलेक्जेंडर केरकेट्टा, जीतेंद्र वर्मा मत्स्य संरक्षण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, बीटीएम मुकेश कुमार मौजूद थे. शिविर में विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल लगाये गये थे. सहकारिता विभाग की ओर से किसानों का फसल बीमा किया गया.
धान बीज बिक्री की गयी व बीमा का भुगतान किया गया. इसके अलावा धनखेरी, परसौनी, धुन्ना, पीतिज पैक्स को बीज व खाद का लाइसेंस दिया गया. भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी शिव पूजन राम ने योजनाओं की जानकारी दी. मत्स्य विभाग ने भी अपनी योजनाओं की जानकारी दी.
मौके पर कृषि सिंगल विंडो के समन्वयक अमित कुमार,आॅपरेटर विवेक चौरसिया मौजूद थे. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं का इलाज किया गया.