11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरवार : युवक की मौत के बाद पुलिस का बयान – गलती से दब गया ट्रिगर

चतरा : जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में बीती रात पुलिस द्वारा एक युवक सलमान उर्फ राजा (उम्र 20 वर्ष, पिता-अब्दुल रज्जाक) को गोली मार कर हत्या की घटना के बाद दिन भर इलाके में तनाव का माहौल रहा. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस बीच डीसी, एसपी समेत जिले […]

चतरा : जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में बीती रात पुलिस द्वारा एक युवक सलमान उर्फ राजा (उम्र 20 वर्ष, पिता-अब्दुल रज्जाक) को गोली मार कर हत्या की घटना के बाद दिन भर इलाके में तनाव का माहौल रहा. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस बीच डीसी, एसपी समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया गया है. वहीं मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को जांच के बाद सजा देने का आश्वासान के बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि परिजन एक करोड़ मुआवजा की मांग कर रहे थे.

चतरा: पुलिस ने घर से निकालकर युवक को मारी गोली, मौत, गुस्से में ग्रामीण

थाना प्रभारी लाइन हाजिर, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
इस बीच थाना प्रभारी विनोद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया गया है. गुस्सायी भीड़ के मद्देनजर इलाके में सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी.
क्या है पूरा मामला
रात्रि दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि बेहरा में कोयला लदे ट्रक से लूटपाट हो रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक प्रमोद यादव पर गोली चली, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया. अपराधियों ने उससे 5000 रुपये भी लूट लिये. जब पुलिस को यह सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी. लूट- पाट की घटना से 400 मीटर की दूरी पर बेहरा गांव है, जहां छानबीन करने पुलिस पहुंची.
इस बीच कुछ लोग भागने लगे. पुलिस की बयान के मुताबिक एक पुलिसकर्मी के इंसास में गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी. यह गोली सलमान उर्फ राजा को लगी, जिससे वह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गढ़वा : मोबाइल को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा, चार घायल
पुलिस पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
जब पुलिस की गोली से युवक घायल हुआ तो पुलिस वाले उसे अस्पताल क्यों नहीं ले गये ? उधर जब युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो पुलिस अस्पताल क्यों नहीं पहुंची.
क्या कह रहे हैं परिजन
ग्रामीणों ने बताया कि पिपरवार थाना की गश्ती पुलिस में शामिल A.S.I. प्रेम कुमार मिश्रा ने बहेरा ग्राम निवासी मोहम्मद सलमान उर्फ राजा (उम्र 20 वर्ष, पिता-अब्दुल रज्ज़ाक) नामक युवक को घर से बाहर निकाल कर गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. फिलहाल मामले को लेकर तनाव है. उधर अधिकारियों ने जांच के आश्वासान दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें