Advertisement
राजद गरीबों की पार्टी : जर्नादन
आंबेडकर भवन में राष्ट्रीय जनता दल का 21वां स्थापना दिवस मना चतरा : आंबेडकर भवन में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक जर्नादन पासवान ने कहा कि 21 वर्ष पूर्व लालू प्रसाद यादव ने राजद की स्थापना गरीबों व दबे […]
आंबेडकर भवन में राष्ट्रीय जनता दल का 21वां स्थापना दिवस मना
चतरा : आंबेडकर भवन में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक जर्नादन पासवान ने कहा कि 21 वर्ष पूर्व लालू प्रसाद यादव ने राजद की स्थापना गरीबों व दबे कुचले के उत्थान के लिए किया था. कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है. आज भी हमारी पार्टी इस उद्देश्य पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर दास की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
सरकार को झारखंड की आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. आये दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ऐसे तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ती रहेगी. उन्होंने राजद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन व संचालन अमरेंद्र कुमार केसरी ने किया. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष यमुना प्रसाद उर्फ मंदूर साव ने राजद का दामन थामा.
पूर्व विधायक ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी राजद में शामिल होने की घोषणा की. कार्यक्रम को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सिंह, प्रदेश सचिव चंद्रदेव गोप, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेशमी यादव, अतिक मंसूरी, सैयद खालिद अकिल, चंद्रिका यादव, कपिल पासवान, मनोहर यादव, प्रभु दयाल यादव, धनेश्वर यादव, अशोक दांगी, कृष्णा पासवान, नंद किशोर ठाकुर, प्रतिक प्रकाश अंगार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सैकड़ों राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement