चतरा :एक दिन पूर्व अपहृत रेलवे के जेई इंजीनियर व साइट इनचार्ज मधु समझदार का शव आज महुवाटांड के पास कार्यस्थल में मिला. बताया जा रहा है कि रेलवे के जूनियर इंजीनियर की हत्या कर दी गयी है.कार्यस्थल के समीप गढ्ढे में मधु समझदार का शव मिला. अपहरण के बाद चार जिले की पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी.
सरिया स्थित इंजीनियर के घर मातम, किशोरी पल्ली रोड में रहता है परिवार
लातेहार के बालूमाथ से अपहृत इंजीनियर मधु समझदार की हत्या से सरिया स्थित किशोरी पल्ली रोड घर और आसपास में मातम पसर गया है .पिता गणपति समझदार समेत अन्य परिजन लातेहार रवाना हो गये हैं. गुरुवार का बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, सरिया मध्य के जिप सदस्य अनूप पांडेय व इनौस नेता संदीप जयसवाल मधु के घर पहुंचे और उनकी मां से मिले तथा ढांढ़स बंधाया. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. हालांकि, मधु की मां को हत्या की जानकारी नहीं दी गयी थी, इस कारण वह पुलिस से बेटे को मुक्त कराने की गुहार लगा रही थी .
पिता चलाते हैं चांदसी दवाखाना
मधु ने सरिया हाई स्कूल से 1988 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. सरिया कॉलेज से इंटर व स्नातक की पढ़ाई की़ वह पत्नी और बच्चों के साथ बालूमाथ में रहते थे. छोटा भाई विनय समझदार कोलकाता के एक बैंक में अधिकारी है. माता-पिता सरिया में रहते है़ं पिता रेलवे से रिटायर होने के बादसरिया में ही चांदसी दवाखाना चलाते हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि मधु काफी मिलनसार और हंसमुख थे. उनकी हत्या की खबर पर सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा है.