– दीनबंधु –
इस बार भी माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का नारा दिया, पर
चतरा : लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है़ नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बावजूद जिले के मतदाता मतदान करने को तैयार हैं. वर्ष 1990 से माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के दौरान मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं ने इस बार मतदान करने का मन बनाया है़
जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा, लावालौंग, कान्हाचट्टी, प्रतापपुर, सिमरिया व हंटरगंज प्रखंड के मतदाता वोट डालने का मन बना चुके हैं़ इतना ही नहीं कई दल के प्रत्याशी व कार्यकर्ता भी उग्रवाद प्रभावित गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जेवीएम, सपा, कांग्रेस, भाजपा, बसपा व भाकपा के उम्मीदवार समेत अन्य उम्मीदवार उक्त प्रखंडों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.