विस्थापितों को हक दिलायेंगे

केरेडारी की जनसभा में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा केरेडारी : हजारीबाग लोकसभा के केरेडारी कराली में झाविमो उम्मीदवार एके मिश्र के पक्ष में बाबूलाल मरांडी की जनसभा हुई. नक्सली बंदी के बाजवूद काफी संख्या में लोग जनसभा में शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो राज्य के 14 सीटों पर चुनाव लड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 5:05 AM

केरेडारी की जनसभा में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा

केरेडारी : हजारीबाग लोकसभा के केरेडारी कराली में झाविमो उम्मीदवार एके मिश्र के पक्ष में बाबूलाल मरांडी की जनसभा हुई. नक्सली बंदी के बाजवूद काफी संख्या में लोग जनसभा में शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो राज्य के 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. झाविमो हमेशा विस्थापितों व ग्रामीणों के साथ मिल कर उनकी समस्याओं के लिए लड़ा है.

भाजपा, कांग्रेस व झामुमो की सरकार झारखंड को लूट रही है. अब गरीबों के घर को उजाड़ने में लगी है. गरीबों का इंदिरा आवास कैसे बनेगा इसकी चिंता राज्य सरकार को नहीं है. सांसद यशवंत सिन्हा वित्त मंत्री थे. परंतु हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं किये. जिले का कोई भी ऐसा शहर या प्रखंड नहीं है जहां की सड़कें बदहाल नहीं है. कृषकों को खेती के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं है. लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. श्री मरांडी ने कहा कि 17 अप्रैल को बड़कागांव के पुत्र अरुण कुमार मिश्र को अपना मत दें. लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि केरेडारी के जिस मैदान में कार्यक्रम हुआ वहां मैं फुटबॉल खेला करता था.

आज आपका बेटा वोट मांग रहा है. ताकि आप लोगों की सच्चे रूप से सेवा कर सकूं. आजादी के 66 वर्ष बाद भी केरेडारी पिछड़ा हुआ है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है. यहां आने-जाने के लिए अच्छी सड़क नहीं है. सांसद यशवंत सिन्हा पिछले 15 वर्षो से सांसद हैं. लेकिन क्षेत्र का विकास नगन्य है. मैं अगर चुनाव जीत गया तो अपना हक केंद्र से ला कर विकास करूंगा यह मेरा वादा है. मैं बड़कागांव से डिग्री लेकर विदेशों में पढ़ा रहा हूं. शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग को आगे बढ़ायेंगे. गरीब किसान का बेटा डीसी-एसपी बनेगा.

बड़कागांव विधानसभा प्रभारी शिवलाल महतो ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र ने गरीब से गरीब बच्चों को अपने दम पर आइएएस बनाये हैं. श्री मिश्र साफ -सुथरा छवि केहैं. उन्होंने सभी समुदाय के लोगों को एकजुट होकर झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता के लिए झाविमो ही विस्थापन की लड़ाई लड़ सकती है.

बड़कागांव और केरेडारी के लोगों को विस्थापन से झाविमो ही बचायेगी. मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में एके मिश्र का बचपन गुजरा है. यहां की समस्याओं को शिक्षक का बेटा ही दूर कर सकता है. सभा को नईम अंसारी, केडी पांडेय, राजेश गुप्ता, अनिल राणा, भोला महतो आदि ने संबोधित किया. मौके पर मनोज महतो, राजेंद्र कुमार महतो, टिकेश्वर साव, महेंद्र रजक, विनोद साव, अरुण पासवान, देव राणा, सलामत अंसारी, रफीक अंसारी, लियाकत अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version