बारिश से खिले किसानों के चेहरे
चतरा : जिले में दो दिन से रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है. खेतो में पानी जमा होने पर किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी हैं. मानसून शुरू होने के एक सप्ताह के बाद चतरा में बारिश हुई है. समय पर बारिश शुरू नहीं होने से किसान […]
चतरा : जिले में दो दिन से रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है. खेतो में पानी जमा होने पर किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी हैं. मानसून शुरू होने के एक सप्ताह के बाद चतरा में बारिश हुई है. समय पर बारिश शुरू नहीं होने से किसान मायूस थे.
जिले के किसान खेती में जुट गये हैं. किसान खाद बीज की खरीदारी कर खेती की तैयारी में जुट गये हैं. बीज व खाद दुकानों पर किसानों की काफी भीड़ देखी गयी. कृषि विभाग द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज नहीं मिलने से किसानों में मायूसी हैं. किसान अधिक दाम पर बाजार से बीज खरीदने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि प्रखंडों में कृषि विभाग द्वारा जितना बीज भेजा गया है, वह पर्याप्त नहीं है.
किसानों को समुचित मात्रा में सरकारी दर पर खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है. इधर, लगातार हो रही बारिश से लोगों को गरमी से निजात मिली है. सूखे आहर, डैम व तालाबों में पानी जमा होने लगे है. गुरुवार को दिन भर बारिश होने से लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हुई हैं. चतरा नगर पालिका क्षेत्र में नाली का कचरा व गंदा पानी मुख्य पथ पर आ जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.