चतरा आइएसओ मानक जिला घोषित

विलंब से एफटीओ करने पर कार्रवाई करें बीडीओ अधूरे इंदिरा आवास को पूरा कराने की जवाबदेही डायरेक्टर को असंगठित मजदूरों की पहचान कर करायें निबंधन चतरा : विकास भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:22 AM
विलंब से एफटीओ करने पर कार्रवाई करें बीडीओ
अधूरे इंदिरा आवास को पूरा कराने की जवाबदेही डायरेक्टर को
असंगठित मजदूरों की पहचान कर करायें निबंधन
चतरा : विकास भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में जून माह का विभागवार किये गये कार्य व प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की.
मनरेगा में विलंब से एफटीओ विमुक्त होने पर संबंधित बीडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का प्रथम अग्रिम किस्त शत प्रतिशत करने व कार्य के अनुसार द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी स्थानांतरित पंचायत सेवकों को नये पदस्थापित कार्यालय में कार्य में प्रगति लाने की बात कहीं. उपायुक्त ने डीआरडीए डायरेक्टर को जिले में अधूरे व पुराने इंदिरा आवास को पूरा कराने की जवाबदेही दी. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन से संबंधित शिकायत दूर करने के लिए सहायक निदेशक को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान चतरा जिला को आइएसओ मानक जिला घोषित किया गया.
कुंदा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का काम बंद किये जाने पर संयोजक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने एनटीपीसी व सीसीएल में असंगठित मजदूरों की पहचान करते हुए निबंधन करने की बात कही. उन्होंने जिले में ऐसे भवन जिसका उपयोग सरकारी कार्यों के लिए नहीं हो रहा हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी विभाग को दिया. उन्होंने जनसंवाद में लंबित शिकायतों का निष्पादन करते हुए पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश भी दिया. बैठक में डीडीसी जिशान कमर, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक व सहायक अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version