झारखंड के किस जिले में एक लाख लोगों को घर बैठे मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

रांची/चतरा : अटल ज्योति ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत चतरा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा. सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बैंटेन एजेंसी ने बिजली कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया है. शुरुअात हंटरगंज और सिमरिया प्रखंड से हुई है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 11:04 AM

रांची/चतरा : अटल ज्योति ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत चतरा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा. सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बैंटेन एजेंसी ने बिजली कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया है. शुरुअात हंटरगंज और सिमरिया प्रखंड से हुई है.

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. लंबी-लंबी कतारों में भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा. घर-घर बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने बैंटेन को सौंपी है.

20 लाख घरों में बिजली कनेक्शन देने की तैयारी

अभी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 हजार घरों तक बिजली पहुंच चुकी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए अब तक चतरा आना पड़ता था. लोगों को कनेक्शन के लिए पहले अनुमंडल विद्युत कार्यालय में आवेदन देना पड़ता था. इसके बाद विभागीय जांच के बाद बिजली कनेक्शन मिलता था.

इसके लिए उन्हें लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. लंबी प्रक्रिया के कारण लोगों को एक बिजली कनेक्शन लेने में महीनों लग जाते थे. परेशान पड़ता था, सो अलग. लेकिन, अटल ज्योति ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब उन्हें घर बैठे कनेक्शन मिल जायेगा.

बिना शुल्क मिलेगा बिजली कनेक्शन

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अटल ज्योति ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन देना है. इस योजना के तहत शत-प्रतिशत घराें काे बिजली से जोड़ना है. पहले चरण में हंटरगंज व सिमरिया प्रखंड में बिजली कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया गया है.

खुशखबरी : 2017-18 में 25 लाख एपीएल घरों में पहुंचेगी बिजली

योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन के लिए लोगों को मकान से संबंधित सरकारी रसीद व आधार कार्ड का जिरॉक्स कॉपी देना होगा. ये दोनों दस्तावेज जमा करने के तुरंत बाद उनके घरों में बिजली कनेक्शन दे दिया जायेगा. एजेंसी उन्हें बिजली कनेक्शन से संंबंधित रसीद उपलब्ध करायेगी.

बिजली कनेक्शन के लिए खेतों में लगेगा ट्रांसफार्मर

कौन-कौन से दस्तावेज करने होंगे जमा : मकान से संबंधित सरकारी रसीद, आधार कार्ड की जिराॅक्स कॉपी

Next Article

Exit mobile version