Advertisement
विभागीय लापरवाही से जला ट्रांसफारमर, नुकसान
गुरुवार को दिन भर बिजली बहाल करने में जुटे रहे कर्मी इटखोरी : विभागीय लापरवाही से बुधवार को पावर ट्रांसफारमर में आग लगी. इससे सरकार के लाखों रुपये का नुकसान हुआ. ब्रेकर की खराबी से ट्रांसफारमर में आग लग गयी. फॉल्ट होने से 11 हजार वोल्ट लाइन का स्विच नहीं कटी. ब्रेकर तीन माह से […]
गुरुवार को दिन भर बिजली बहाल करने में जुटे रहे कर्मी
इटखोरी : विभागीय लापरवाही से बुधवार को पावर ट्रांसफारमर में आग लगी. इससे सरकार के लाखों रुपये का नुकसान हुआ. ब्रेकर की खराबी से ट्रांसफारमर में आग लग गयी. फॉल्ट होने से 11 हजार वोल्ट लाइन का स्विच नहीं कटी. ब्रेकर तीन माह से खराब है, जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को थी. उसके बाद भी वे ब्रेफिक रहें.
अग्निशामक नहीं है: पावर हाउस में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक नहीं है. सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है. यहां सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार द्वारा प्रत्येक साल मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये आवंटित किये जाते हैं. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए आधा दर्जन अग्नि शामक रखना है, लेकिन आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
चार बार शट डाउन लिया: बुधवार को अलग-अलग फीडरों में काम करने के लिए इटखोरी फीडर से चार बार शत डाउन लिया गया. बार-बार शट डाउन लेने से ट्रांसफारमर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
इइ व जेइ ने किया निरीक्षण: बिजली विभाग के इइ राजेश कुमार मिश्र व जेइ केएन पोद्दार ने पावर ट्रांसफारमर को देखा. गुरुवार को कर्मी दिन भर बिजली बहाल कराने की व्यवस्था में लगे रहें. मात्र दो ट्रांसफारमर से चार प्रखंड को बिजली आपूर्ति की जायेगी.
देर रात बहाल हुई बिजली: पूरे चतरा जिला में बुधवार देर रात 11.25 बजे बिजली बहाल हुई. सभी फीडरों में बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की गयी.
रातभर लगे रहे कर्मी: बिजली बहाल करने के लिए कर्मी रात दिन लगे रहें. इनमें विकास कुमार, उमेश महतो, प्रमोद वन बिहारी, सिकंदर यादव, अभिषेक समेत कई कर्मी लगे रहें.
जीएम ने कहा: बिजली विभाग के जीएम सुधीर कुमार ने कहा कि ट्रांसफारमर में आग कैसे लगी इसकी जांच करायी जायेगी. पावर ट्रांसफारमर उपलब्ध होने में थोड़ा समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement