बस स्टैंड में पानी व कीचड़ से यात्री परेशान

चतरा. जिले के एकमात्र बस स्टैंड कीचड़ व जल जमाव से भरा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं. बस स्टैंड से नगरपालिका को लाखों रुपये की अामदनी होती है. लेकिन सुविधा शून्य है. बरसात में यात्रियों को कीचड़ में चल कर बस पर सवार होना पड़ता हैं. छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:50 AM
चतरा. जिले के एकमात्र बस स्टैंड कीचड़ व जल जमाव से भरा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं. बस स्टैंड से नगरपालिका को लाखों रुपये की अामदनी होती है. लेकिन सुविधा शून्य है. बरसात में यात्रियों को कीचड़ में चल कर बस पर सवार होना पड़ता हैं. छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. बस स्टैंड में सुविधा के नाम पर एक यात्री शेड है, जो हमेशा गंदा रहता है. यहां से रांची, पटना, धनबाद, बोकारो, गढ़वा, गुमला, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गया, कोलकाता, हजारीबाग, रामगढ़, टंडवा, सिमरिया, कोडरमा, गिरीडीह समेत कई शहरों के लिए यात्री बसें खुलती हैं.

Next Article

Exit mobile version