बारिश से कई सड़कें क्षतिग्रस्त, परेशानी

इटखोरी : प्रखंड में गुरुवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को हल्की धूप का दर्शन हुआ. चार दिन की बारिश से कई गांवों का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. गोलाकाबर से बेलहरी जानेवाला पथ क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे लोगों को इटखोरी आने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण प्रकाश दास व गोपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 12:10 PM
इटखोरी : प्रखंड में गुरुवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को हल्की धूप का दर्शन हुआ. चार दिन की बारिश से कई गांवों का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. गोलाकाबर से बेलहरी जानेवाला पथ क्षतिग्रस्त हो गया है.
इससे लोगों को इटखोरी आने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण प्रकाश दास व गोपाल दास ने बताया कि उक्त पथ आरइओ विभाग का है. कई साल से मरम्मत नहीं हुआ है. लोगों को प्रखंड मुख्यालय इटखोरी जाने के लिए सोचना पड़ता है. कई घर क्षतिग्रस्त: बेलहरी गांव मे कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इनमें तिलो दास, कमल रविदास, संतोष रविदास का घर है.

Next Article

Exit mobile version