सीमा पर जमे हैं माओवादियों के कई बड़े नेता!
चतरा : झारखंड-बिहार की सीमा पर बड़ी संख्या में माओवादियों का जमावड़ा लगा रहता है. माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. छत्तीसगढ़ की घटना के बाद चतरा के कुंदा लकड़मंदा की घटना का बदला लेने माओवादी चतरा की सीमा पर जमे हैं. सूत्रों ने बताया कि माओवादी के कई केंद्रीय कमेटी […]
चतरा : झारखंड-बिहार की सीमा पर बड़ी संख्या में माओवादियों का जमावड़ा लगा रहता है. माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
छत्तीसगढ़ की घटना के बाद चतरा के कुंदा लकड़मंदा की घटना का बदला लेने माओवादी चतरा की सीमा पर जमे हैं. सूत्रों ने बताया कि माओवादी के कई केंद्रीय कमेटी के सदस्य व पलाटून कमांडर के केंद्रीय सचिव के अलावा झारखंड, ओड़िशा, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश के नक्सली दो दिनों से जमे है.
जिले के घने जंगल में बैठक कर रहे हैं. साथ ही चतरा में पुन: वर्चस्व कायम करने की रणनीति बनाने में जुटे है. वहीं एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि चतरा में बड़े नक्सलियों के आने की सूचना गलत है. यहां माओवादी की छोटी पार्टियां जहां-तहां छुप-छुप कर घूम रही है. उन्होंने कहा कि माओवादियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.