चतरा. जिले में सड़क दुर्घटना एक बड़ी समस्या बन गयी है. सड़क दुर्घटना में कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं, फिर भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होना माना जा रहा है. हर रोज कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना हो रही है, जिसमें कई लोगों की जान जा रही है, तो कई लोग घायल रहे हैं. बाइक दुर्घटना में अधिकतर वैसे लोगों की जान जा रही है, जो बिना हेलमेट बाइक चला रहे होते हैं. सबसे अधिक मौतें कोयला लदे वाहनों से सिमरिया-टंडवा पथ पर होती है. परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है. इसे भी मुख्य कारण माना जा रहा है. कम उम्र के बच्चे भी बाइक चलाते नजर आ जाते हैं. ये लोग तेज गति से बाइक चलाते हैं और कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. जिला प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने के बाद भी दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. शहर व गांवों में बाइकर्स की संख्या बढ़ी हुई हैं, जो बाइक को तेज गति के साथ-साथ सड़क पर जैसे-तैसे चलाते हैं. जिले में कई जगह ऐसी है, जो दुर्घटना जोन बना हुआ है. कहीं तीखा मोड़ के कारण, तो कहीं सड़क पर पेड़ होने के कारण दुर्घटना हो रही हैं. वर्ष 2023 में 138 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 101 लोगों की जान चली गयी थी. 116 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं इस वर्ष नवंबर माह तक 134 दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 104 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 112 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन नहीं हो पाता है. कभी कभार वाहन चेकिंग अभियान चला कर लोगो से चालान वसूला जाता है. जागरूकता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती हैं.
किस माह में कितनी हुई मौत
जनवरी से नवंबर 2024 तक 104 लोगों की मौत हुई है, जिसमें जनवरी माह में छह, फरवरी में 12, मार्च में 12, अप्रैल में 15, मई में नौ, जून में 13, जुलाई में नौ, अगस्त में छह, सितंबर में सात, अक्तूबर में छह व नवंबर माह में नौ लोगों की मौत हुई है. यह रिकॉर्ड जिला परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा समिति का हैं. रिकॉर्ड के अलावा कई अन्य दुर्घटना भी हैं, जिसमें भी लोगो की जाने गयी हैं और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
लोगों को खुद भी होना होगा जागरूक : डीटीओजिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने कहा कि यातायात नियमों के पालन के लिए खुद भी जागरूक होना होगा. जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना हेलमेट के बाइक व बिना बेल्ट सीट के चार पहिया वाहन चलाने वालों को पकड़ कर जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही सुरक्षित यात्रा करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है