प्रशासन द्वारा घर तोड़े जाने का किया गया विरोध

एनटीपीसी भू-रैयत विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले नयीपारम में ग्रामीणों की बैठक टंडवा. एनटीपीसी भू-रैयत विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को नयीपारम में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता संजू देवी व संचालन गुरु दयाल साव ने किया. बैठक में दो दिन पूर्व बिना रैयत को सूचना दिये एनटीपीसी अधियाचित क्षेत्र में प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 11:30 AM
एनटीपीसी भू-रैयत विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले नयीपारम में ग्रामीणों की बैठक
टंडवा. एनटीपीसी भू-रैयत विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को नयीपारम में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता संजू देवी व संचालन गुरु दयाल साव ने किया. बैठक में दो दिन पूर्व बिना रैयत को सूचना दिये एनटीपीसी अधियाचित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा नयीपारम में बने दर्जनों मकानों को ध्वस्त कर के मामले पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें एनटीपीसी से नयी भूमि अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजा भुगतान को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. इसको लेकर एनटीपीसी भू-रैयत विस्थापित महिला मोरचा का गठन किया गया.
इसमें संजू देवी को अध्यक्ष व यशोदा देवी को सचिव बनाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि घर तोड़ने के दौरान जमीन पर लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. जिससे यहां के सैकड़ों ग्रामीणों को नुकसान हुआ है. गुरदयाल साव ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन को भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत 2013 के हिसाब से जमीन का भुगतान करना पड़ेगा. महिला मोर्चा की अध्यक्ष संजू देवी ने कहा बिना मुआवजा भुगतान किये प्रशासन को किसी गरीब को बेघर करने का कोई अधिकार नहीं है . बैठक में अमरीका राम, छोटेलाल राम, जागेश्वर राम, कैलाश यादव, चांदो महतो, यदू महतो, बेचन महतो, तीजन महतो व महिलाओं में अनिता देवी, मीणा देवी, कलावती देवी, दशनी देवी, परवा देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version