झारखंड के चतरा में चार बच्चों का बाप बना हैवान, 12 साल की बच्ची से…
टंडवा : झारखंड के चतरा जिला के टंडवा प्रखंड स्थित टंडवा थाना क्षेत्र के मंडेर गांव में एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मंडर गांव की बच्ची शनिवार को दोपहर जानवर चराने गांव के बाहर गयी थी. जानवर सामेडीह गाव के बिसकेश उरांव के खेत में चले गये. इसे भी पढ़ें […]
टंडवा : झारखंड के चतरा जिला के टंडवा प्रखंड स्थित टंडवा थाना क्षेत्र के मंडेर गांव में एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मंडर गांव की बच्ची शनिवार को दोपहर जानवर चराने गांव के बाहर गयी थी. जानवर सामेडीह गाव के बिसकेश उरांव के खेत में चले गये.
इसे भी पढ़ें : रेप की बढ़ती घटनाओं पर रांची की लड़कियों ने कहा, लड़के भी तो हॉफ टी-शर्ट में घूमते हैं, हम तो रेप नहीं करते….
बच्ची अपने जानवर को बिसकेस की खेत से निकालने के लिए गयी. इसी दौरान बिसकेस ने अकेली बच्ची को पकड़ लिया. उसे पास की झाड़ियों में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. बिसकेस का अत्याचार झेलने के बाद बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद थाने में लड़की का फर्द बयान दर्ज किया गया. बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कांड संख्या 86/14 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं.
इसे भी पढ़ें : नज़रियाः ‘तो बलात्कार के क़ानून को ख़त्म कर देना चाहिए?’
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गिरीश दत्त मिश्रा ने बताया की पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में बयान दिलाया जायेगा. बताया जाता है कि बलात्कारी बिसकेस उरांव की उम्र करीब 40 वर्ष है. वह आम्रपाली परियोजना में काम करता है. चार बच्चों के पिता बिसकेस ने जिस बच्ची से दुष्कर्म किया, उसकी उम्र महज 12 साल है और छठी कक्षा में पढ़ती है.