जमीन विवाद में मारपीट, चार घायल

चतरा : देवरिया गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई़ इसमें चार लोग घायल हो गय़े घायलों में शिवनाथ पांडेय, सरगुन देवी, पारसनाथ पांडेय व परमहंस पांडेय आदि शामिल हैं. इस संबंध में दोनों गुट की ओर से थाने में आवेदन दिया गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 7:13 AM

चतरा : देवरिया गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई़ इसमें चार लोग घायल हो गय़े घायलों में शिवनाथ पांडेय, सरगुन देवी, पारसनाथ पांडेय व परमहंस पांडेय आदि शामिल हैं. इस संबंध में दोनों गुट की ओर से थाने में आवेदन दिया गया.