गिद्धौर : 26094 लोग डालेंगे वोट
गिद्धौर : प्रखंड के 26 हजार 94 मतदाता आज 26 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंग़े प्रखंड में 13778 पुरुष व 12326 महिला मतदाता हैं. मतदान को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है़ मतदान केंद्रों पर चापाकल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है़ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज […]
गिद्धौर : प्रखंड के 26 हजार 94 मतदाता आज 26 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंग़े प्रखंड में 13778 पुरुष व 12326 महिला मतदाता हैं. मतदान को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है़ मतदान केंद्रों पर चापाकल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है़ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें.