सड़क पर कूड़ा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
अभियान में डीसी सहित कई पदाधिकारी हुए शामिल आज से ग्रामीण क्षेत्र में चलेगा स्वच्छता अभियान चतरा : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से शहर में साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान में डीसी संदीप सिंह, एसी विनोद कुमार झा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीईओ शिवनारायण साह, डीटीओ […]
अभियान में डीसी सहित कई पदाधिकारी हुए शामिल
आज से ग्रामीण क्षेत्र में चलेगा स्वच्छता अभियान
चतरा : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से शहर में साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान में डीसी संदीप सिंह, एसी विनोद कुमार झा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीईओ शिवनारायण साह, डीटीओ भोलानाथ लागुरी, नप अध्यक्ष जमुना प्रसाद सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान चतरा चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक सफाई की गयी. मौके पर डीसी ने बताया कि 15 से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में स्वच्छता अभियान चलेगा. अभियान के दौरान उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. साथ ही स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी. उन्होंने अपने घर का कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में डालने की अपील की, ताकि शहर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके. डीसी ने कहा कि सड़क पर गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान डीसी ने मंडलकारा स्थित शहीद पार्क का निरीक्षण किया.
कार्यपालक पदाधिकारी को पार्क का समुचित साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण करने तथा मवेशी अस्पताल के जर्जर भवन को गिराने का निर्देश दिया. शनिवार से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
स्काउट के छात्रों ने भी विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर एनडीसी डॉ अनवर हुसैन, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा, अमृता खाखा, साधना जयपुरियार, नप उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक, थाना प्रभारी रामअवध सिंह, वार्ड पार्षद मनोज प्रधान, गोविंद राम, सिटी मिशन मैनेजर संजीत कुमार साहू, सिटी मैनेजर मनोज कुजूर सहित कई लोग शामिल थे.
अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चला: स्वच्छता अभियान के दौरान शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया. डीसी संदीप सिंह ने मेन रोड के दोनों तरफ दुकान लगाने वालों को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. नगर परिषद द्वारा बनाये गये मार्केट में ही अपनी-अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर दुकान लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा की गैरमजरूआ भूमि पर बनाये गये मकान को हटाया जायेगा.