सिमरिया में नो इंट्री का नियम बेअसर

नो इंट्री के समय धड़ल्ले से चलते हैं भारी वाहन आये दिन सिमरिया व आसपास के क्षेत्रों में दुर्घटना होती रहती है चतरा : सिमरिया में नो इंट्री का उल्लंघन हो रहा है. उपायुक्त के आदेश की अवहेलना की जा रही है. नो इंट्री का पालन वाहन चालक नहीं कर रहे हैं. नो इंट्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 12:06 PM
नो इंट्री के समय धड़ल्ले से चलते हैं भारी वाहन
आये दिन सिमरिया व आसपास के क्षेत्रों में दुर्घटना होती रहती है
चतरा : सिमरिया में नो इंट्री का उल्लंघन हो रहा है. उपायुक्त के आदेश की अवहेलना की जा रही है. नो इंट्री का पालन वाहन चालक नहीं कर रहे हैं. नो इंट्री के समय में भी भारी वाहनों का परिचालन होता है. यही कारण है कि अनुमंडल मुख्यालय की सड़के अस्त-व्यस्त रहती हैं. चौक चौराहों पर भीड़-भाड़ होने के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इधर, दुर्गापूजा व मोहर्रम को लेकर सिमरिया चौक पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लोग खरीदारी करने यहां आते हैं. भारी वाहनों का लगातार आवागमन होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है. ज्ञात हो की टंडवा की कोल परियोजनाओं से बड़ी संख्या में हाइवा व ट्रकों का परिचालन होता है. अधिक चक्कर पूरा करने की होड़ में वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं. आये दिन सिमरिया व आसपास के क्षेत्रों में दुर्घटना होती रहती है.
इस संबंध में प्रखंड के लोगों द्वारा कई बार नो इंट्री लगाने व बाइपास सड़क बनाने की मांग की जा चुकी है. लोगों की मांग पर नो इंट्री लगाने का निर्देश जारी किया गया हैं. इसके बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं हो रहा है. त्योहारों को देखते हुए ग्रामीणों ने नो इंट्री का पालन कड़ाई से करवाने की मांग उपायुक्त से की हैं. साथ ही सांसद व विधायक से वैकल्पिक सड़क बनवाने की पहल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version