किशुन दास टंडवा व मंगल देव पदमपुर पैक्स अध्यक्ष

टंडवा : नगर भवन में बुधवार को टंडवा व राहम पैक्स का चुनाव हुआ. इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल रहा. राहम पैक्स में बांटे गये मतपत्र से अधिक वोट डाले गय़े राहम पैक्स में 75 सदस्य है. जिनमें 73 सदस्य चुनाव के समय उपस्थित थ़े दो सदस्य शहबान अंसारी व मतलू हुसैन अनुपस्थित थ़े चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

टंडवा : नगर भवन में बुधवार को टंडवा व राहम पैक्स का चुनाव हुआ. इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल रहा. राहम पैक्स में बांटे गये मतपत्र से अधिक वोट डाले गय़े राहम पैक्स में 75 सदस्य है.

जिनमें 73 सदस्य चुनाव के समय उपस्थित थ़े दो सदस्य शहबान अंसारी व मतलू हुसैन अनुपस्थित थ़े चुनाव को लेकर 73 मद पत्र बांटे गय़े मगर गिनती में 75 मद पत्र निकल़े जिनमें विजय पांडेय (पिता बंशीधर पांडेय) को 42 व विजय पांडेय (पिता भरत नारायण पांडेय) के पक्ष में 33 मद पड़े थ़े अधिक मद पड़ने पर एक पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद बीसीओ प्रमोद चौधरी ने चुनाव रद्द दिया.

वहीं टंडवा में 112 वोट पड़ें. जिसमें किशुनदास को विजय घोषित किया गया. किशुनदास को 65 व मिथलेश गुप्ता को 47 वोट मिल़े पदमपुर पैक्स में मंगलदेव सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गय़े पदमपुर की मुखिया रेखा देवी ने पैक्स चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version