दुष्कर्म की शिकार बच्ची का रिम्स में हुआ ऑपरेशन

गिद्धौर थाना में मामला दर्ज किया गया है चतरा : गिद्धौर में दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची का रिम्स में शुक्रवार को सफल ऑपरेशन हुआ. चाइल्ड डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर एसके बिरवा की देखरेख में बच्ची को भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम बच्ची की स्थिति पर नजर रखे हुए है. ऑपरेशन के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 11:32 AM
गिद्धौर थाना में मामला दर्ज किया गया है
चतरा : गिद्धौर में दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची का रिम्स में शुक्रवार को सफल ऑपरेशन हुआ. चाइल्ड डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर एसके बिरवा की देखरेख में बच्ची को भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम बच्ची की स्थिति पर नजर रखे हुए है.
ऑपरेशन के बाद बच्ची को चतरा के समाजसेवी परवेज अख्तर के प्रयास से ब्लड बैंक से एक बोतल ब्लड उपलब्ध कराया गया. बच्ची की देखरेख के लिए गिद्धौर थाना के एसआइ नथु सिंह व दो महिला कांस्टेबल को रिम्स में तैनात किया गया है. मालूम हो की दशहरा के दिन बच्ची को पिता मेला घुमाने ले गये थे.
इसी बीच उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिद्धौर थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने विजय भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरा आरोपी मुकेश दांगी फरार है. बुधवार को घटना के विरोध में चतरा में यूथ कमेटी चतरा द्वारा इंसाफ मार्च निकाला गया था. मार्च के बाद
डीसी व एसपी को ज्ञापन सौंप कर पीड़िता को मुआवजा देने व फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version