सफलता: औरंगाबाद के होटल में काम करने ले जा रहा था, तीन बाल मजदूर तस्कर गिरफ्तार, आठ बच्चे मुक्त

कुंदा: पुलिस ने तीन बाल मजदूर तस्करों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. मौके पर से पुलिस ने एक जायलो कार (बीआर 26जी 4871) को भी जब्त किया है. तस्करों से आठ बच्चों को मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. गिरफ्तार बाल मजदूर तस्करों में औरंगाबाद का संतोष गुप्ता, रोहतास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 1:00 PM
कुंदा: पुलिस ने तीन बाल मजदूर तस्करों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. मौके पर से पुलिस ने एक जायलो कार (बीआर 26जी 4871) को भी जब्त किया है. तस्करों से आठ बच्चों को मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. गिरफ्तार बाल मजदूर तस्करों में औरंगाबाद का संतोष गुप्ता, रोहतास का मुस्ताक अंसारी व प्रतापपुर थाना चंद्री गांव का बसंत भुइयां शामिल हैं.

थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया. प्रतापपुर व कुंदा के चार-चार बच्चों को औरंगाबाद के एक होटल में काम कराने ले जा रहा था. काशीलौंग से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बसंत भुइयां ने उक्त लोगों को बुलाया था. इसके बदले होटल मालिक ने उसे मोटी रकम दी गयी थी.

मालूम हो कि कुंदा व प्रतापपुर में गरीबी के कारण बच्चे काम करने को मजबूर हैं. प्रखंड में कई बाल मजदूर दलाल सक्रिय हैं. बच्चों के माता-पिता को तरह-तरह के प्रलोभन देकर काम करने बाहर ले जाते हैं. इसके पूर्व भी कई दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version