KBC के घर बैठे जीतो ”जैकपॉट” में धनबाद के चंदन और चतरा के सुमित को मिली कार

बरवाअड्डा : कौन बनेगा करोड़पति ‘केबीसी’ की जैकपॉट प्रतियोगिता घर बैठे जीतो कार के तहत सोमवार को विजेता अवल मुहल्ला, चतरा निवासी सुमित आनंद एवं बैंक मोड़, धनबाद निवासी चंदन कुमार को निसान मोटर शो रूम मालिक के पुत्र कन्हैया कुमार ने डेटसन रेडी गो कार की चाबी सौंपी. सुमित ने बताया कि 7 सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 8:24 PM

बरवाअड्डा : कौन बनेगा करोड़पति ‘केबीसी’ की जैकपॉट प्रतियोगिता घर बैठे जीतो कार के तहत सोमवार को विजेता अवल मुहल्ला, चतरा निवासी सुमित आनंद एवं बैंक मोड़, धनबाद निवासी चंदन कुमार को निसान मोटर शो रूम मालिक के पुत्र कन्हैया कुमार ने डेटसन रेडी गो कार की चाबी सौंपी.

सुमित ने बताया कि 7 सितंबर को केबीसी देखने के दौरान एक फिल्म के संबंध में प्रश्न पूछा गया था. जिसका उन्होंने सही जवाब दिया था. आज कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं चंदन ने बताया कि 5 सितंबर को उन्होंने प्रतियोगिता के तहत पूछे सवाल का सही जवाब दिया था. जिसके बाद उन्हें फोन कर कार जीतने की सूचना दी गयी.

झारखंड ने इस साल KBC को दिया पहला करोड़पति, जमशेदपुर की अनामिका ने जीते एक करोड़, देखें PICS

पहली बार किसी प्रतियोगिता में कार जीतने पर वह बहुत खुश हैं. इस अवसर पर शो रूम के प्रबंधक राहुल भंडारी ने बताया कि छोटी गाड़ी के श्रेणी में डेटसन रेडी गो अन्य वाहनों की तुलना में सस्ती एवं बेहतरीन सुविधाओं से लैस है. मौके पर नसीम खान, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version