20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने दिखायी सख्ती पांच गिरफ्तार, दो जेसीबी जब्त

जोरी: जोलडीहा पंचायत के पंडरकोला व कुरखेता के अमर जंगल से पुलिस ने जेसीबी मशीन जब्त की. जेसीबी से जंगल के किनारे स्थित ढोडा के आसपास की वन भूमि काे समतल किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने गिद्धौर थाना के पिंडारकुन निवासी खिरू कुमार, वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पंडरकोला निवासी विदेव […]

जोरी: जोलडीहा पंचायत के पंडरकोला व कुरखेता के अमर जंगल से पुलिस ने जेसीबी मशीन जब्त की. जेसीबी से जंगल के किनारे स्थित ढोडा के आसपास की वन भूमि काे समतल किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने गिद्धौर थाना के पिंडारकुन निवासी खिरू कुमार, वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पंडरकोला निवासी विदेव गंझू व लातेहार के हरनधपा निवासी दीपक कुमार गिरफ्तार किया है.

तीनों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी शिव गोप ने बताया की पोस्ता की खेती के लिए वन भूमि को समतल किया जा रहा था. जब्त जेसीबी को पुलिस थाना ले आयी है. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावे रेंजर सूर्यभूषण कुमार, सहनी सोमनाथ यादव, प्रभारी वनपाल व वनरक्षी शामिल थे.

चतरा में दो िगरफ्तार
चतरा. सदर पुलिस रविवार की शाम बैदाग गांव में वन भूमि को जेसीबी से समतल करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक जेसीबी को जब्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पकरिया निवासी प्रकाश कुमार वर्मा व उपेंद्र दांगी शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लोग पोस्ता की खेती के लिए वन भूमि को जेसीबी से समतल कर खेत तैयार कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर आधा दर्जन गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया. साथ ही पोस्ता के लिए खेत तैयार कर रहे लोगों की पहचान की गयी. चिलोई में दो एकड़ से अधिक वन भूमि की पोस्ता लगाने के लिए तैयार किया गया था. खेत की जुताई करनेवालों से पोस्ता नहीं लगाने की बात लिख कर ली गयी है. इसके बावजूद भी पोस्ते की फसल लगायी गयी, तो उक्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में भी यह अभियान चलाया जायेगा. पोस्ता की खेती करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें