कांटा संचालकों की मनमानी का विरोध
टंडवा: कांटा संचालकों की मनमानी के खिलाफ शांति संचालन समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कांटा अधिकारी, ग्रामीण, सीसीएल अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में कांटा बाबू की मनमानी पर नाराजगी जतायी गयी. ट्रक मालिकों ने कांटा संचालकों द्वारा मनमानी ढंग से अवैध रूप से राशि वसूली का आरोप लगाया. समिति ने […]
टंडवा: कांटा संचालकों की मनमानी के खिलाफ शांति संचालन समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कांटा अधिकारी, ग्रामीण, सीसीएल अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में कांटा बाबू की मनमानी पर नाराजगी जतायी गयी. ट्रक मालिकों ने कांटा संचालकों द्वारा मनमानी ढंग से अवैध रूप से राशि वसूली का आरोप लगाया.
समिति ने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कांटा संचालक को हटाने की मांग की. साथ ही कहा कि कांटा संचालक बिना कांटा किये गाड़ी का पेपर बना देते है, जिससे सरकार को अधिक राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं गाड़ियों का कांटा गलत ढंग से किया जाता है.
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल अधिकारी को कांटा संचालकों पर मनमानी पर रोक नहीं लगाते है, तो कांटा बंद कर दिया जायेगा. अध्यक्षता समिति के राजेश साहू ने की. मौके पर उलासी साव, भीम साव, खुशीहाल साव, राजदेव साव, बाबूलाल साव, सोनू साव समेत कई लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों को देख कांटा संचालकों में हड़कंप मच गयी. समिति के फैसले के बाद कांटा संचालक कांटा घर को बंद कर भाग गये. इससे मगध परियोजना के कुंडी माइंस में गाड़ियों का कांटा नहीं हो पाया था. इस दौरान ट्रकों की लंबी कतार लग गयी.