बिजली को लेकर आंदोलन करेंगे ग्रामीण

सिमरिया: प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कदले चौथा गांव के ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर आंदोलन करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को उमवि कदले में गिरधारी यादव की अध्यक्षता में हुई बिजली संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि देश आजाद होने के बाद भी इस क्षेत्र के लोग आज भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 12:29 PM

सिमरिया: प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कदले चौथा गांव के ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर आंदोलन करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को उमवि कदले में गिरधारी यादव की अध्यक्षता में हुई बिजली संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि देश आजाद होने के बाद भी इस क्षेत्र के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं.

बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं. बिजली यहां के लोगों के लिए सपना बनकर रह गया है. पांच साल पहले डीवीसी ने तार व पोल लगाया था. मीटर व ट्रांसफारमर लगाने के बाद काम बंद हो गया. आज तक लोगों को बिजली नसीब नहीं हुई. रोल पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है. यहां बिजली भी आ गयी है, लेकिन बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई. बिजली के अभाव में रात के समय विद्यार्थियों को ढिबरी के सहारे पढ़ाई करना पड़ता है. किसानों को खेतों की सिचाई करने में परेशानी हो रही है. किसान जैसे-तैसे खेती कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं.

दीपावली तक बिजली बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. बैठक में राजू रविदास, फणीश्वर यादव, सुरेश कुमार, दशरथ यादव, मो गुलाम, प्रेम राम, बबलू यादव, मनोज यादव, राजेश राणा, केशवा भुइयां, बैजनाथ भुइयां,मो इकरामुल, कैलाश गंझू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version