इटखोरी में बाइक दुर्घटना में देवर की मौत, भाभी घायल
इटखोरी: मोहाने नदी के पास चतरा रोड में रविवार को बाइक दुर्घटना में गिद्धौर के सिंदुवारी निवासी साबिर अंसारी की मौत हो गयी, जबकि उसकी भाभी मुसेरा खातून घायल हो गयी. घायलों को इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में साबिर की मौत […]
इटखोरी: मोहाने नदी के पास चतरा रोड में रविवार को बाइक दुर्घटना में गिद्धौर के सिंदुवारी निवासी साबिर अंसारी की मौत हो गयी, जबकि उसकी भाभी मुसेरा खातून घायल हो गयी. घायलों को इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में साबिर की मौत हो गयी. जबकि महिला का इलाज रांची में चल रहा है. जानकारी के अनुसार साबिर अंसारी अपनी भाभी को उनके मायके धनखेरी से लेकर अपने घर सिंदुवारी आ रहा था, तभी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें दोनों घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी अशोक राम व विधायक प्रतिनिधि मकसूद आलम घटनास्थल पर पहुंचे.
युवाओं ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया: सड़क पर घायल स्थिति में पड़े साबिर अंसारी व उसकी भाभी को युवकों ने स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा कर मानवता दिखायी. सुशील कुमार बिक्कू, राकेश सिंह व बिट्टू कुमार ने दोनों को ऑटो से स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी पहुंचाया.
व्यवस्था की पोल खुली : स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. एंबुलेंस के अभाव में घायलों को किराया की गाड़ी से रांची ले जाया गया. समय पर वाहन नहीं मिलने से थोड़ा विलंब हो गया.