खोजी कुत्तों के सहारे हत्यारों को खोज रही है पुलिस, धनतेरस पर 10 करोड़ का कारोबार

चतरा: धनतेरस पर जिले में मंगलवार को जम कर खरीदारी हुई. नोटबंदी व जीएसटी के बावजूद ग्राहकों को उत्साह कम नहीं हुआ. धनतेरस को लेकर सुबह से देर रात तक बाजार गुलजार रहा. लोग अपनी मनपसंद की सामान की खरीदारी की. बाजार में काफी भीड़ होने से जाम की स्थिति बनी रही. देर रात तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 1:35 PM
चतरा: धनतेरस पर जिले में मंगलवार को जम कर खरीदारी हुई. नोटबंदी व जीएसटी के बावजूद ग्राहकों को उत्साह कम नहीं हुआ. धनतेरस को लेकर सुबह से देर रात तक बाजार गुलजार रहा. लोग अपनी मनपसंद की सामान की खरीदारी की. बाजार में काफी भीड़ होने से जाम की स्थिति बनी रही. देर रात तक खरीदारी करने वालों की भीड़ दुकानों में देखी गयी. दिन में ग्रामीण क्षेत्र व देर शाम शहर के लोग खरीदारी करने निकले. धनतेरस पर जिले में लगभग 10 करोड़ की खरीदारी हुई. ज्वेलर्स, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व अन्य वाहन के शोरूम में काफी भीड़ लगी रही.
सबसे अधिक भीड़ ज्वेलर्स व बर्तन दुकानों पर देखी गयी. ज्वेलर्स दुकानदारों द्वारा सोने, चांदी की आभूषण की खरीदारी में विशेष छूट दी गयी. हालांकि जीएसटी के कारण सामान के दाम बढ़ने से लोगों में मायूसी दिखी. दुकानदारों द्वारा अपने-अपने दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. साथ ही आधुनिक लाइट से दुकानों को सजाया गया. इससे शहर के मुख्य पथ रात भर दूधिया रोशनी में जगमगाता रहा. लोगों ने इस बार चाइनीज सामानों की खरीदारी से परहेज करते नजर आये. शहर के साथ-साथ प्रखंडों में भी धनतेरस पर खूब खरीदारी की गयी. शहर के साथ हंटरगंज, सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड, लावालौंग, प्रतापपुर में खूब खरीदारी हुई.
टंडवा. धनतेरस पर महंगाई पूरी तरह बेअसर रही. टंडवा में लोगों ने जमकर खरीदारी की. टंडवा में लगभग पांच करोड़ का कारोबार हुआ. जानकारी के मुताबिक विभिन्न दोपहिया वाहन शोरूम से लगभग तीन सौ बाइक की बिक्री की गयी. जबकि बर्तन , इलेक्ट्रिक व आभूषण दुकानों में भी खरीदारी की भीड़ देखी गयी. धनतेरस को लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सजाने के साथ आकर्षक सामग्री उपलब्ध की गयी थी. बाजार में झाड़ू की जम कर बिक्री हुई.
इटखोरी. जीएसटी का असर धनतेरस पर दिखा. महंगाई से लोगों ने नेग के तौर पर ही खरीदारी की. मंगलवार को लोगों ने झाड़ू से लेकर बाइक तक खरीदी. इटखोरी में लगभग एक करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. सबसे अधिक बिक्री झाड़ू की हुई. झाड़ू लेनेवालों की भीड़ लगी रही. उसके बाद बर्तन खरीदने वालों की भीड़ रही. कीमतों में उछाल से लोगों ने नेग के तौर पर खरीदारी की. धनतेरस को लेकर रात तक बाजार खुली रही. हीरो व होंडा की बाइक खरीदनेवालों की भीड़ अधिक दिखी. जीएसटी से बाइक की कीमतों में कुछ कमी आयी है, जिसका लाभ ग्राहकों को मिला है. लोग गृह शोभा के सामान भी खरीदे. धनतेरस को लेकर बाजार में सुबह से ही भीड़ व चहल पहल रही. पर्व को देखते हुए पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. थाना प्रभारी अशोक राम, जेएसआइ अशोक चौबे समेत पुलिस बल के साथ गश्ती करते रहे.
इटखोरी. धनतेरस के दिन मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर में छोटे-बड़े 100 वाहनों की पूजा हुई. मौके पर मंदिर परिसर में वाहनों की कतार लगी रही. सबसे अधिक दो पहिया वाहनों की पूजा हुई.

Next Article

Exit mobile version