दीपावली को लेकर गुलजार रहे बाजार

इटखोरी. दीपावली को लेकर बुधवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोग लक्ष्मी-गणेश के प्रतिमाओं के अलावा अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त रहे. इटखोरी बाजार पूजन सामग्रियों से सजा हुआ था. लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की प्रतिमाओं के अलावा बाजार में चाइनीज सजावटी वस्तुओं की भी खूब बिक्री हुई. पुलिस की गश्ती बढ़ी :दीपावली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 12:00 PM

इटखोरी. दीपावली को लेकर बुधवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोग लक्ष्मी-गणेश के प्रतिमाओं के अलावा अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त रहे. इटखोरी बाजार पूजन सामग्रियों से सजा हुआ था. लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की प्रतिमाओं के अलावा बाजार में चाइनीज सजावटी वस्तुओं की भी खूब बिक्री हुई.

पुलिस की गश्ती बढ़ी :दीपावली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. थाना प्रभारी अशोक बुधवार को स्वयं इटखोरी बाजार में मुस्तैद दिखे. थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. इधर, प्रशासन की कड़ाई के कारण पटाखों की बिक्री पर असर पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा लाइसेंस लेने के बाद ही पटाखों की बिक्री करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में बिना लाइसेंस लिये पटाखों की बिक्री करनेवालों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
आकर्षक पंडाल बनाया गया है: लक्ष्मी पूजा को लेकर इटखोरी बाजार में आकर्षक पंडाल बनाया गया है़ आयोजन समिति के पप्पू सिंह ने बताया कि मुंबई के गणपति उत्सव की तरह पंडाल बनाया गया है़.
मिट्टी के दीयों की बिक्री में कमी : बाजार में मिट्टी के दीयों की बिक्री काफी कम हो गयी है. चाइनीज दीयों के कारण मिट्टी के दीयों की मांग कम हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version