11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल कर्मी की हत्या

ड्यूटी के लिए घर से निकला था, अपराधियों ने गोलियों से भूना खलारी : एनके एरिया अंतर्गत रोहिणी परियोजना के कामगार विनोद उरांव (26 वर्ष) की दीपावली की सुबह (19 अक्तूबर) लगभग 6.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना पिपरवार थाना क्षेत्र के पुरनाडीह टंग्गाटांड़ के समीप हुई. परिजनों के अनुसार विनोद बाइक […]

ड्यूटी के लिए घर से निकला था, अपराधियों ने गोलियों से भूना

खलारी : एनके एरिया अंतर्गत रोहिणी परियोजना के कामगार विनोद उरांव (26 वर्ष) की दीपावली की सुबह (19 अक्तूबर) लगभग 6.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना पिपरवार थाना क्षेत्र के पुरनाडीह टंग्गाटांड़ के समीप हुई. परिजनों के अनुसार विनोद बाइक से सरैया स्थित घर से सुबह छह बजे रोहिणी परियोजना में ड्यूटी के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि दो हमलावर घात लगाये हुए थे. उनलोगों ने बाइक से विनोद का पीछा किया व पुरनाडीह के निकट वीरान सड़क पाकर विनोद की बाइक ओवरटेक कर उसके पेट में गोली मार दी. गोली लगने के बाद विनोद जान बचाने के लिए वहां आसपास बने घर की अोर भागने लगा.
लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे गोलियों से भून दिया. उसकी गर्दन के समीप सात गोली के निशान थे. एक गोली पेट में मारी गयी थी. घटना की खबर पाकर परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी व तत्काल मुआवजा तथा नौकरी की मांग को लेकर पुरनाडीह व रोहिणी खदान बंद करा दिया. सूचना मिलने पर टंडवा डीएसपी, इंस्पेक्टर एमएम सिंह, थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह सहित क्षेत्र के विस्थापित नेता भी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया. एनके एरिया के एसओ (पी) एजाज शाहिद, पुरनाडीह पीओ डीके झा, रोहिणी पीओ एमके अग्रवाल व अन्य कामगार भी पहुंचे. विनोद अविवाहित था. पिपरवार रेल साइडिंग परियोजना में जमीन के बदले उसे नौकरी मिली थी. साथी कामगारों ने बताया कि विनोद काफी सीधा साधा था.
नौकरी
के आश्वासन के बाद उठा शव
ग्रामीण, सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन के बीच वार्ता के बाद विनोद उरांव का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. सीसीएल अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजन को नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया गया. साथ ही दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये सहायता राशि दी गयी. वार्ता में पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह, एसओ (पी) एजाज शाहिद, रोहिणी पीओ एमके अग्रवाल, पुरनाडीह पीओ डीके झा, पूर्व मुखिया अलेक्जेंडर तिग्गा, राजकुमार उरांव, बिगन सिंह भोगता, मो कासिम उर्फ मुन्ना, विनय खलखो, नरेश गंझू, बहुरा मुंडा, धनराज भोगता, प्रदीप उरांव, ध्वजा राम सहित श्रमिक प्रतिनिधि शामिल थे.
हत्यारों ने मंकी कैप पहन रखा था
घटनास्थल के पास बने घरों के बच्चों ने बताया कि गोली मारने वाले दो लोग मंकी कैप पहने हुए थे. उन्होंने बच्चों से यह कह कर हट जाने को कहा कि गोली लग जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel