चतरा जिले के मयूरहंड के करमा गांव की घटना

मयूरहंड (चतरा) : चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के करमा गांव स्थित दनदाहा नाला के समीप गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक से गिर कर तीन युवकों की मौत हो गयी. मनोज यादव (25) और सन्नी यादव (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अजय केसरी (24) की मौत इलाज के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 4:47 AM

मयूरहंड (चतरा) : चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के करमा गांव स्थित दनदाहा नाला के समीप गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक से गिर कर तीन युवकों की मौत हो गयी. मनोज यादव (25) और सन्नी यादव (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अजय केसरी (24) की मौत इलाज के क्रम में शुक्रवार को रिम्स में हो गयी. तीनों युवक करमा गांव के रहनेवाले थे. दीपावली मनाने सभी गांव आये थे. कुछ सामान लाने इटखोरी जा रहे थे.

हादसे में एक ही गांव…
इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे माइल स्टोन से टकरा गयी. हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इटखोरी-जिहू पथ को डेढ़ घंटे जाम रखा. बीडीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि के रूप में 20-20 हजार रुपये दिये जायेंगे. इधर, मृतकों के आश्रितों को करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सर्जन दांगी ने 2500-2500 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की.
करमा गांव में मातम पसरा : एक साथ तीन युवकों की मौत से करमा गांव में मातम पसर गया. मनोज बुधवार को और सन्नी एक सप्ताह पूर्व दीपावली व छठ पर्व मनाने घर आया था. गांव के लोग दीपावली की तैयारी में लगे थे. युवकों की मौत की खबर मिलने के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी.
हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
माइल स्टोन से बाइक टकरायी, दो की घटनास्थल पर मौत एक ने रिम्स में तोड़ा दम
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Next Article

Exit mobile version