चतरा में दहशत फैलाने के लिए माओवादियों ने साटे पोस्टर-बैनर

चतरा : जिले के सिमरिया प्रखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने सोमवार की रात हनुमान मंदिर के पास पोस्टर और बैनर साटे थे. सुबह लोगों ने भाकपा माओवादी के पोस्टर देखे, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची और नक्सलियों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 12:06 PM

चतरा : जिले के सिमरिया प्रखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने सोमवार की रात हनुमान मंदिर के पास पोस्टर और बैनर साटे थे. सुबह लोगों ने भाकपा माओवादी के पोस्टर देखे, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची और नक्सलियों द्वारा साटे गये पोस्टर और बैनर जब्त कर लिये.

चतरा में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की

इसमें नक्सलियों ने कहा है कि उत्तरी छोटानागपुर में जब से सरकार ने कोयला खनन शुरू किया है, क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की ट्रकों की चपेट में आने से मौत हो गयी. उन सभी लोगों को सरकार उचित मुआवजा का भुगतान करे.

नक्सलियों ने 48 घंटे की मोहलत देते हुए कहा है कि मुआवजा नहीं बंटने के कारणों का ब्योरा मीडिया के जरिये दिया जाये. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो भाकपा माओवादी खुद इंसाफ करेंगे, क्योंकि ‘इंसाफ वही, जो सही समय पर किया जाये’.

भाकपा माओवादियों ने टीपीसी के दो उग्रवादियों की हत्या की

दूसरी तरफ, पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे डरें नहीं. राज्य में नक्सलियों के सभी संगठनों की कमर टूट चुकी है. पुलिस की कार्रवाई से घबराये आतंकवादी आम लोगों में दहशत फैलाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पोस्टर और बैनर साट रहे हैं.

पुलिस ने यह भी कहा कि पोस्टर-बैनर साटने वाले लोगों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version