ऑर्केस्ट्रा में रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

सिमरिया: प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव में रविवार की रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एदला, कदले व सलगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कदले में कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने संयुक्त रूप से किया. यह कार्यक्रम लक्ष्मी पूजा के अवसर पर किया गया. एदला पूजा समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 1:26 PM
सिमरिया: प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव में रविवार की रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एदला, कदले व सलगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कदले में कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने संयुक्त रूप से किया. यह कार्यक्रम लक्ष्मी पूजा के अवसर पर किया गया.
एदला पूजा समिति के सदस्यों ने मुखिया प्रमोद सिंह, पूर्व प्रमुख रोहनी देवी, पूर्व मुखिया शकुंतला देवी व वन क्षेत्र पदाधिकारी पवन सिंह का स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत माता शेरा वाली गीत से हुई. इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया. रात भर श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते रहे.

कलाकारों ने भोजपुरी, नागपुरी व फिल्मी गीतों पर नृत्य कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एदला पूजा समिति अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, आजसू नेता नेमधारी महतो, दिनेश कुमार, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, उमेश, अखिलेश, विकास, विवेक, संजय, विशाल, नरेश व दीपक शामिल हैं. वहीं कदले पूजा समिति अध्यक्ष विजय यादव, प्रमोद भुइयां, मिथिलेश कुमार, राजू रविदास, फनीश्वर यादव, सुरेश कुमार, दशरथ यादव सहित कई ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version