चेतावनी: आइजी ऑपरेशन ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो मारे जायेंगे

चतरा: आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा ने बुधवार को चतरा पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नक्सल अभियान की समीक्षा की. नक्सल विरोधी अभियान चलाने को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर एसपी अंजनी कुमार झा, अभियान एएसपी एके मिश्रा सहित कई उपस्थित थे. बैठक के बाद पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 11:17 AM

चतरा: आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा ने बुधवार को चतरा पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नक्सल अभियान की समीक्षा की. नक्सल विरोधी अभियान चलाने को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर एसपी अंजनी कुमार झा, अभियान एएसपी एके मिश्रा सहित कई उपस्थित थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आइजी ऑपरेशन ने कहा कि कई नक्सलियों की संपत्ति व मकान जब्त किया गया है. विकास के बाधक बने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

जनता को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आइजी ने कहा कि सरेंडर नहीं करनेवाले नक्सली मारे जायेंगे. 10 माह में 80 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, बंगाल व झारखंड में समन्वय बनाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. अपराध व उग्रवाद पर हर हाल में लगाम लगायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि टीपीसी के कोहराम, कमलेश गंझू, आक्रमण भीखन गंझू सहित कई उग्रवादियों की संपत्ति व मकान जब्त किये गये हैं. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से भौगोलिक स्थिति व नक्सल गतिविधि की जानकारी ली. बैठक में आइजी एसटीएफ आरके धान, डीआइजी भीम सेन टूटी, सीआरपीएफ के डीआइजी सुरेश शर्मा, सीआरपीएफ कमांडेंट जेवी तुसिंग के अलावे कई सीआरपीएफ कंपनी के कमांडेंट उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version