सिमरिया: प्रखंड के बगरा पंचायत के 130 उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच शनिवार को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में एलपीजी गैस के जीवन सुरक्षा उपायों की जानकारी देकर की गयी. गैस कनेक्शन का वितरण पंचायत के मुखिया सरोज गंझू, सीओ चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष कृष्णा साहू व समाजसेवी प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सीओ ने कहा कि नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलने से जंगल का बचाव हो रहा है. महिलाओं का समय बच रहा है.
साथ ही धुएं से निजात मिलने की वजह से महिलाएं स्वास्थ्य रह रही हैं. इस अवसर पर बिंदेश्वरी एचपी गैस के वितरण मनोज चंद्रा, प्रेमलता, एचपी गैस के कर्मचारी राजेंद्र राम, मो नासिर, सचिन कुमार, दीपक कुमार, चंद्रदेव दास, राजेश उरांव, मो खुर्शीद सहित कई उपस्थित थे.