कार्यकर्ता की बदौलत ही चुनाव जीता जाता है : अरविंद
इटखोरी: पंचवटी होटल में सोमवार को जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. मौके पर संगठन विस्तार व सरकार के कामकाज से जनता को अवगत कराने पर चर्चा हुई. कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा भी सुनायी. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि चतरा जिला में संगठन मजबूत है, इसे और मजबूत करने की […]
इटखोरी: पंचवटी होटल में सोमवार को जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. मौके पर संगठन विस्तार व सरकार के कामकाज से जनता को अवगत कराने पर चर्चा हुई. कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा भी सुनायी. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि चतरा जिला में संगठन मजबूत है, इसे और मजबूत करने की जरूरत है.
कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ हैं. कार्यकर्ता की बदौलत ही चुनाव जीता जाता है.जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों से संगठन की जानकारी ली. सभी मोर्चा के बारे में बारी बारी से पूछा. उन्होंने बूथ स्तर तक लोगों को जोड़ने को कहा. बैठक से पहले दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया तथा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य सुजीत भारती, पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, उज्ज्वल दास, युगल किशोर खंडेलवाल, नवीन साह, सूबेदार पासवान, रामविलास सिंह, गोविंद दांगी, आदि ने भी विचार व्यक्त किये.
कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास: अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे कई कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपनी भड़ास निकाली. मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ बरसे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी कोसा. महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष मनीषा मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता अपने दर्द को बैठक में नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं को समझे और समाधान की कोशिश करें.
ये लोग भी थे बैठक में: बैठक में विनय सिंह, बसंत नारायण सिंह, रामकुमार सिंह, गोपाल सिंह, निरंजन सिंह, मृत्युंजय सिंह, रणधीर सिंह, निशा भारती, पेमन नायक,राजेंद्र राम, बिनोद जैन,सुरेश शर्मा, मनोज सिंह,संतोष साव बंगाली, अभिषेक केसरी, सरजू राम,अच्छायावत पांडेय, बिनोद जैन, कैलाश सिंह समेत कई कार्यकर्ता थे.