प्राथमिकी नहीं करने के खिलाफ कॉलेज में ताला जड़ा

चतरा: सत्यानंद भोगता इंटर महाविद्यालय उंटा के कॉलेज प्रबंधन के मनमानी रवैये के विरोध में सोमवार को कॉलेज कर्मियों ने ताला जड़ दिया. तालाबंदी में विद्यार्थी भी शामिल थे. इस दौरान कर्मियों ने कॉलेज के सचिव पर कई आरोप लगाये. कर्मियों ने कहा की जब तक सचिव केदार दांगी, पूर्व प्राचार्य नेपाल राम प्रजापति व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:12 PM
चतरा: सत्यानंद भोगता इंटर महाविद्यालय उंटा के कॉलेज प्रबंधन के मनमानी रवैये के विरोध में सोमवार को कॉलेज कर्मियों ने ताला जड़ दिया. तालाबंदी में विद्यार्थी भी शामिल थे.

इस दौरान कर्मियों ने कॉलेज के सचिव पर कई आरोप लगाये. कर्मियों ने कहा की जब तक सचिव केदार दांगी, पूर्व प्राचार्य नेपाल राम प्रजापति व सहायक शिक्षक शशिकांत राकेश पर एफआइआर दर्ज नहीं किया जाता, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी. बताया कि डीसी संदीप सिंह के निर्देश के बावजूद अबतक डीइओ द्वारा उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. कॉलेज विकास की राशि का गबन करने का आरोप उक्त लोगों पर है.

पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोगता ने उपायुक्त से राशि गबन करने की शिकायत की थी. एसडीओ द्वारा मामले की जांच के बाद आरोप सही पाया गया. इसके बावजूद एफआइआर दर्ज नहीं किये जाने से कॉलेज कर्मियों व विद्यार्थियों में रोष है. इस दौरान कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया. मौके पर कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version