चतरा : विकास भवन में बुधवार की रात आग लग गयी. इसमें चार कार्यालय के सभी दस्तावेज, कंप्यूटर सेट जल गये. अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग व पंचायती राज कार्यालय में रखे सभी दस्तावेज जल कर राख हो गये. घटना की सूचना नाइट गार्ड ने गुरुवार सुबह डीडीसी जिशान कमर को दी. घटना की सूचना पाकर डीडीसी जिशान कमर विकास भवन पहुंचे और अग्निशमन वाहन को बुलाया गया.
इसके बाद उपायुक्त संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा को सूचना दी गयी. अग्निशमन द्वारा आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक दस्तावेज नष्ट हो चुके थे. उक्त कार्यालय के अलावा ऊपर तल्ला पर स्थित जिला योजना कार्यालय, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी व कंप्यूटर कक्ष प्रभावित हुआ है.
यहां पदस्थापित नाइट गार्ड गायब था. उपायुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जांच के आदेश दिये. जांच कमेटी को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा. जांच कमेटी में एक मजिस्ट्रेट, विद्युत व भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल है. उन्होंने कहा की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. खोजी कुत्ते भी जांच में लगाये गये है. बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा.