प्रकाशोत्सव पर सजा विशेष दीवान

हंटरगंज. प्रखंड के केदली कला चट्टी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव जी का 349 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विशेष दीवान का आयोजन किया गया. मौके पर सिख समुदाय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों के लिए क्विज ,भजन-कीर्तन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:47 PM
हंटरगंज. प्रखंड के केदली कला चट्टी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव जी का 349 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विशेष दीवान का आयोजन किया गया. मौके पर सिख समुदाय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों के लिए क्विज ,भजन-कीर्तन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. वहीं रागी जत्था वीरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, अमनदीप कौर, सत्य प्रीत कौर, ब्यूटी व मनप्रीत कौर द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया.

दीवान के अंत में संयोजक सरदार सतपाल सिंह, प्रधान सरदार प्रताप सिंह, तखत सिंह व सरदार ज्ञान सिंह ने लोगों को गुरुनानक देव जी महाराज की जीवनी के आने में विस्तार से बताया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार सिमरन सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, बलजिंदर सिंह, बलजीत सिंह, मुन्ना सिंह, शमशेर सिंह, चंदन सिंह आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version