शांति समिति: भाईचारे के साथ रहने का आह्वान, बड़गांव में बहाल हुई शांति

टंडवा: बड़गांव में उत्पन्न विवाद के बाद सद्भावना स्थापित करने को लेकर पुलिस प्रशासन की पहल पर शांति समिति की बैठक बड़गांव पंचायत समिति सदस्य मो कासिम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान दोनों पक्षों को मिला कर एक सद्भावना कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 1:01 PM
टंडवा: बड़गांव में उत्पन्न विवाद के बाद सद्भावना स्थापित करने को लेकर पुलिस प्रशासन की पहल पर शांति समिति की बैठक बड़गांव पंचायत समिति सदस्य मो कासिम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान दोनों पक्षों को मिला कर एक सद्भावना कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मुखिया अहिल्या देवी , विजय चौबे, मो सइद, हीरा लाल यादव, अब्दुल कुदुस, ज्ञानी महतो, मो कासिम, मुजफर अली, मो अख्तर व बेनी महतो को रखा गया है.

इन्हें दोनों पक्षों में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी दी गयी है. अगर कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो सद्भावना कमेटी पुलिस का सहयोग लेगी.

बैठक के बाद सद्भावना रैली का आयोजन किया गया. दोनों पक्षों के लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण कर एकजुटता व शांति का संदेश दिया. बैठक का संचालन सीओ रंजीत लोहरा ने किया.इस अवसर पर एसडीपीओ अनूप बड़ाइक, कार्यपालक दंडाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अवर निरीक्षक डीके सिंह, मुखिया अक्षयवट पांडे, संसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडे, प्रमोद सिंह, मो मुबारक, मो आशिक समेत कई उपस्थित थे.
गांव में दो पक्ष भिड़ गये थे: धार्मिक स्थल के बाहर प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के बाद गांव में तनाव का माहौल था. इसे लेकर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जानकारी के अनुसार घटना के बाद दो पक्ष भीड़ गये थे. बीच बचाव करने गयी पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसमें रउफ मियां व बिनेश्वर महतो घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version