चतरा : ACB ने हंटरगंज के ASI को 1500 रुपये घूस लेते दबोचा
चतरा : झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की कार्रवाई जारी है चतरा के हंटरगंज में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ASI विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. विनोद कुमार एसीबी के 129 वां शिकार बने. बताया जा रहा है कि पांडेयपुरा के कांग्रेसी पासवान से ASI रिश्वत ले रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर एसीबी […]
चतरा : झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की कार्रवाई जारी है चतरा के हंटरगंज में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ASI विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. विनोद कुमार एसीबी के 129 वां शिकार बने. बताया जा रहा है कि पांडेयपुरा के कांग्रेसी पासवान से ASI रिश्वत ले रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर एसीबी टीम हजारीबाग ले गयी.
ACB का 128वां शिकार पलामू का इंस्पेक्टर कनक भूषण द्विवेदी, 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
ज्ञात हो कि झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पलामू में कल बड़ी कार्रवाई की थी. पलामू जिले के चैनपुर थाना में पदास्थपित कनक भूषण द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि नेउरा के मोहम्मद नाजिर अंसारी के खिलाफ दर्ज एक मुकदमा (संख्या 153/17) से उसका नाम हटाने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. अंसारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में इसकी शिकायत कर दी. ब्यूरो के अधिकारियों को पूरा मामला विस्तार से बताया था.