गिद्धौर : प्रखंड में बनाये गये प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम 12 नवंबर से शुरू होगा. 20 नवंबर तक विभिन्न पंचायतों के गांवों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसकी जानकारी बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष मे आयोजित बैठक में कर्मियों को दी. उन्होंने पंचायत सचिवों को इसकी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को शीघ्र आवासों का निर्माण पूरा करने को कहा.
बनाये गये आवासों का दस्तावेज भी पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 12 नवंबर को सलगा में आयोजित होगा. यहीं से लाभुकों को उनके नवनिर्मित आवासों में विधिवत गृह प्रवेश कराया जायेगा. योजना का बेहतर क्रियान्वयन करनेवाले पंचायत के मुखिया को सम्मानित भी किया जायेगा. बैठक में पंचायत सचिव नसीमुद्दीन अंसारी, लखन प्रसाद यादव, कमलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, नाजीर नरेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.