डीसी ने की स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा, कहा प्रखंडों में संस्थागत प्रसव बढ़ायें
चतरा: समाहरणालय में गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने बैठक कर जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही वैसे भवन जो बनकर तैयार है और अब तक हैंडओवर नहीं हुए हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने की […]
चतरा: समाहरणालय में गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने बैठक कर जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया.
साथ ही वैसे भवन जो बनकर तैयार है और अब तक हैंडओवर नहीं हुए हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने की बात कही. डीसी ने बताया कि आइ हॉस्पिटल बहेरा आश्रम के सहयोग से जिले के आंख से संबंधित रोगी का समुचित इलाज व ऑपरेशन किया जायेगा. सदर अस्पताल के अलावे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ईलाज के साथ-साथ ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में करें. उन्होंने अस्पतालों में समुचित दवा व स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाकर मरीजों को पूरी सुविधा देने की बात कही. इस अवसर पर सीएस डॉ एसपी सिंह, डीएस डॉ पंकज कुमार, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा के अलावे सभी प्रखंड के प्रभारी उपस्थित थे.