महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन
सिमरिया: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत किसान भवन में बुधवार को शिविर लगाकर चार पंचायत की 300 महिलाओं के बीच नि-शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इसमे पुंडरा पंचायत की 70, हुरनाली की 88, बन्हे की 80 व पगार पंचायत की 61 महिलाएं शामिल हैं. 20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, […]
सिमरिया: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत किसान भवन में बुधवार को शिविर लगाकर चार पंचायत की 300 महिलाओं के बीच नि-शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इसमे पुंडरा पंचायत की 70, हुरनाली की 88, बन्हे की 80 व पगार पंचायत की 61 महिलाएं शामिल हैं. 20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, उज्वला योजना के प्रभारी अश्विनी कुमार व बिंदेश्वरी एचपी गैस ग्रामीण वितरक पुंडरा के संचालक मनोज कुमार चंद्रा व प्रेमलता चंद्रा ने संयुक्त रूप से गैस कनेक्शन बांटा.
20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही यह योजना ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए सफल साबित हो रही है. हर घर में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. वहीं सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जंगलों से लकड़ी की कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा था.
गैस कनेक्शन मिलने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. वितरक मनोज चंद्रा व प्रेमलता चंद्रा ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रखंड के हरेक पंचायत में दिया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं को गैस के उपयोग व बचाव के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी. शिविर में पूरन राम कर्मचारी राजेंद्र राम, दीपक कुमार,राजू राम, मो नासिर मो नासिक, मो शफीक, सचिन, चंद्रदेव दास, राजेश कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.